Showing posts with label ngo for poor. Show all posts
Showing posts with label ngo for poor. Show all posts

Friday, April 10, 2015

Madhuri Heart Operation by Sewa Parmo Dharma



सेवा परमों धर्म ट्रस्ट करवाएगा माधुरी का निःशुल्क आॅपरेशन
        उदयपुर (राजस्थान) की मावली तहसील के घासा गांव निवासी निर्धन परसराम साहु की पुत्री माधुरी को ह्रदय रोग केे आॅपरेशन के लिए सेवा परमों धर्म ट्रस्ट,उदयपुर ने जयपुर स्थित नारायण ह्रदयालय में निःशुल्क आॅपरेशन हेतु भिजवाया।
       माधुरी को ह्रदय रोग की समस्या जन्म से ही है। निर्धन माता-पिता इस बीमारी के बारे में बेखबर थे। पिता परसराम साहु ओटो चालक का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण बड़ी मुश्किल से कर पा रहा है। माधुरी (6) गत 1 वर्ष से बुखार एवं थोडा चलने पर श्वास फुलने लगती थी। माता-पिता बीमारी को साधारण समझते हुए उसे सर्दी जुकाम खाँसी की दवाईयां देता रहा। श्वास लेने में ज्यादा परेशानी होने लगी तो बच्ची को उदयपुर के सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल में दिखाने पर डाॅक्टरों ने बताया कि माधुरी के दिल में छेद है। इसका एक मात्र इलाज आॅपरेशन है जिसका खर्चा लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये है। प्रतिमाह 5-6 हजार रूपये कमाने वाले परसराम के लिए इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करना पहाड़ जैसा लगा। परसराम को सेवा परमों धर्म ट्रस्ट के कार्यकर्ता मानसिंह के माध्यम से ट्रस्ट द्वारा जटील रोगों के उपचार में सहायता का पता चला इस पर वह ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रशान्त अग्रवाल से मिलकर बच्ची की बीमारी व घर की आर्थिक स्थिति के बारे में बताया । ट्रस्ट अध्यक्ष ने बच्ची को नारायण ह्रदयालय जयपुर भिजवाया। जहा रोगी व रोगी के परिजनों के आवास तथा भोजन व्यवस्था का खर्च ट्रस्ट द्वारा वहन किया जाएगा।

Friday, March 13, 2015

निःशक्त बच्चों ने बाॅलीवुड अभिनेता से भेट की

 सेवा परमों धर्म ट्रस्ट, उदयपुर के ’अपना घर’ में आवासिय, मुकबधिर, निराश्रित एवं विकलांग बच्चों ने राणा प्रताप नगर हवाई अड्डा पर अपने प्रशिक्षकों के साथ बाॅलीवुड अभिनेता सलमान खान एवं अनुपम खेर से मुम्बई लौटते हुए 11 मार्च 2015 को भेट की। संस्थान निदेशक श्रीमती वन्दना अग्रवाल ने बताया कि दोनों अभिनेताओं ने बच्चों से उनकी शिक्षा और रूचियों को लेकर कुछ मिनट बातचीत की। इस अवसर पर पलक, महर्षि उपस्थित थे।


Friday, November 28, 2014

Spiritual Program of Jaya Kishori Ji by Narayan Seva Sansthan at Chhattisgarh

Narayan Seva Sansthan is one of the best NGO in India. We are offering free of cost polio, physically disabled or polio treatment. We have 800+ bed hospitals for free treatment of polio. We organize free camp for crutches & tricycles distribution & free diagnosis camps also on regular basis in rural area all over India.

In order to this here at Bhilai, Chhattisgarh Narayan Seva Sansthan along with Shri Banke Bihari Charitable Trust is organizing "Nani Bai Ro Mayro", a spiritual program by very young and renowned speaker or Katha vachak Jaya Kishori ji for disable people welfare.


Date: 28 Nov. 2014 to 30 Nov. 2014
Time: 10:00 AM to 02:00 PM
Address:  Shree Radha Krishn Mandir, Nehru Nagar, Bhilai, Chattisgarh
Contact Number: 0294-6622222, +91-9303945069 


You can become help any disabled people and can change his life completely. Only Rs 5001/- Rs. is enough to operate one disabled child. We can get true happiness only when we can bring smile on someone's face.


If you wish to help such people, we have online payment facility for online charity  to Narayan Seva Sansthan.

For more details:



Thursday, November 20, 2014

Free of Cost Mobile Training Completed

मोबाईल प्रशिक्षण का समापन
      
नारायण सेवा संस्थान’ के सेक्टर 4 स्थित परिसर में आईसीआईसीआई स्वरोजगार उद्यमिता संस्थान व नारायण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे 35 दिवसीय मोबाईल प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस अवसर पर संस्थान निदेशक श्रीमती वन्दना अग्रवाल द्वारा मोबाईल प्रशिक्षाणिर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए, तथा आईसीआईसीआई स्वरोजगार उद्यमिता संस्थान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मोबाईल रिपेयरिंग सम्बन्धित किट प्रदान किए गये। कार्यक्रम को आईसीआईसीआई के प्रोजेक्ट कोडिर्नेटर शानु सिंह, प्रशिक्षक मनप्रीत सिंह ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन यशोदा पणिया ने किया।

Tuesday, November 11, 2014

NSS Gave Permanent Employment to Widow Raju Devi

विधवा राजू देवी को स्थायी रोजगार
      
नारायण सेवा संस्थान ने सराडा तहसील की बोरीपाल कांकरिया गांव की 60 वर्षीय विधवा राजू देवी को स्थाई रोजगार हेतु आलू-प्याज एवं सब्जी की हाथ थेैला गाडी उपहार स्वरूप प्रदान की गई।
         नारायण सेवा संस्थान के निदेशक श्रीमती वन्दना अग्रवाल ने आज से एक सप्ताह पूर्व ही सराड़ा तहसील की बोरीपाल कांकरियां गांव की 60 वर्षीय विधवा राजू की पुत्री सपना को गांव से सलूम्बर स्थित महाविद्यालय में आने-जाने का बस किराये के रूप में 2000 रूपये की नकद राशि एवं एक माह की राशन सामग्री प्रदान की गई थी। उसी क्रम में आज विधवा राजू को स्थायी रोजगार प्रारम्भ करने के लिए सब्जी बेचने हेतु हाथ थैला गाड़ी के साथ 25 किलों आलू, 25 किलों प्याज के साथ 5 किलों तक की तराजू एवं 50 ग्राम से लेकर  5 किलों तक के बांट, तोल हेतु उपहार-स्वरूप प्रदान किए गए।