Showing posts with label narayan seva snasthan. Show all posts
Showing posts with label narayan seva snasthan. Show all posts

Friday, March 13, 2015

निःशक्त बच्चों ने बाॅलीवुड अभिनेता से भेट की

 सेवा परमों धर्म ट्रस्ट, उदयपुर के ’अपना घर’ में आवासिय, मुकबधिर, निराश्रित एवं विकलांग बच्चों ने राणा प्रताप नगर हवाई अड्डा पर अपने प्रशिक्षकों के साथ बाॅलीवुड अभिनेता सलमान खान एवं अनुपम खेर से मुम्बई लौटते हुए 11 मार्च 2015 को भेट की। संस्थान निदेशक श्रीमती वन्दना अग्रवाल ने बताया कि दोनों अभिनेताओं ने बच्चों से उनकी शिक्षा और रूचियों को लेकर कुछ मिनट बातचीत की। इस अवसर पर पलक, महर्षि उपस्थित थे।


Tuesday, September 16, 2014

दिल्ली में होगा निःशक्तजनों का सामुहिक विवाह समारोह

नारायण सेवा संस्थान की ओर से इस बार भी 23 वां निर्धन एवं निःशक्त युवक-युवती का निःशुल्क सामुहिक विवाह समारोह नई दिल्ली में होगा। संस्थान संस्थापक श्री कैलाश ’मानव’ के निर्देश पर युवक -युवतियों के सर्वे एवं चयन के लिए विभिन्न राज्यों में संस्थान साधको की टीमे रवाना की गई है। जिन्हें मंगलवार को संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि यह निःशुल्क विवाह समारोह 2-3 दिसम्बर को आयोजित होगा। इससे पूर्व भी जून 14 में भी दिल्ली के राम लीला मैदान में  यह समारोह आयोजित हुआ था।

Disabled Marriage