Showing posts with label join narayan seva. Show all posts
Showing posts with label join narayan seva. Show all posts

Friday, April 10, 2015

Madhuri Heart Operation by Sewa Parmo Dharma



सेवा परमों धर्म ट्रस्ट करवाएगा माधुरी का निःशुल्क आॅपरेशन
        उदयपुर (राजस्थान) की मावली तहसील के घासा गांव निवासी निर्धन परसराम साहु की पुत्री माधुरी को ह्रदय रोग केे आॅपरेशन के लिए सेवा परमों धर्म ट्रस्ट,उदयपुर ने जयपुर स्थित नारायण ह्रदयालय में निःशुल्क आॅपरेशन हेतु भिजवाया।
       माधुरी को ह्रदय रोग की समस्या जन्म से ही है। निर्धन माता-पिता इस बीमारी के बारे में बेखबर थे। पिता परसराम साहु ओटो चालक का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण बड़ी मुश्किल से कर पा रहा है। माधुरी (6) गत 1 वर्ष से बुखार एवं थोडा चलने पर श्वास फुलने लगती थी। माता-पिता बीमारी को साधारण समझते हुए उसे सर्दी जुकाम खाँसी की दवाईयां देता रहा। श्वास लेने में ज्यादा परेशानी होने लगी तो बच्ची को उदयपुर के सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल में दिखाने पर डाॅक्टरों ने बताया कि माधुरी के दिल में छेद है। इसका एक मात्र इलाज आॅपरेशन है जिसका खर्चा लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये है। प्रतिमाह 5-6 हजार रूपये कमाने वाले परसराम के लिए इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करना पहाड़ जैसा लगा। परसराम को सेवा परमों धर्म ट्रस्ट के कार्यकर्ता मानसिंह के माध्यम से ट्रस्ट द्वारा जटील रोगों के उपचार में सहायता का पता चला इस पर वह ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रशान्त अग्रवाल से मिलकर बच्ची की बीमारी व घर की आर्थिक स्थिति के बारे में बताया । ट्रस्ट अध्यक्ष ने बच्ची को नारायण ह्रदयालय जयपुर भिजवाया। जहा रोगी व रोगी के परिजनों के आवास तथा भोजन व्यवस्था का खर्च ट्रस्ट द्वारा वहन किया जाएगा।

Tuesday, March 3, 2015

नारायण सेवा संस्थान के साधकों ने तिलक होली मनाई

नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के तत्वावधान में संस्थान के लियों का गुडा, बड़ी स्थित सेवा महातीर्थ तथा हिरण मगरी सेक्टर-4 के साधकों ने मंगलवार को तिलक होेली मनाई। संस्थान निदेशक श्रीमती वन्दना अग्रवाल ने बताया कि संस्थान के साधकों द्वारा एक-दूसरे को गुलाल का तिलक लगाकर होली की शुभ कामनाओं का आदान-प्रदान किया और होली के गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष श्री प्रशान्त अग्रवाल ने समस्त साधकों को होली की शुभ कामनाएं देते हुए होली पर्व पर पानी का दुरूपयोग न करने का संदेश दिया तथा मिठाईयों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन महर्षि ने किया।

Tuesday, November 11, 2014

NSS Gave Permanent Employment to Widow Raju Devi

विधवा राजू देवी को स्थायी रोजगार
      
नारायण सेवा संस्थान ने सराडा तहसील की बोरीपाल कांकरिया गांव की 60 वर्षीय विधवा राजू देवी को स्थाई रोजगार हेतु आलू-प्याज एवं सब्जी की हाथ थेैला गाडी उपहार स्वरूप प्रदान की गई।
         नारायण सेवा संस्थान के निदेशक श्रीमती वन्दना अग्रवाल ने आज से एक सप्ताह पूर्व ही सराड़ा तहसील की बोरीपाल कांकरियां गांव की 60 वर्षीय विधवा राजू की पुत्री सपना को गांव से सलूम्बर स्थित महाविद्यालय में आने-जाने का बस किराये के रूप में 2000 रूपये की नकद राशि एवं एक माह की राशन सामग्री प्रदान की गई थी। उसी क्रम में आज विधवा राजू को स्थायी रोजगार प्रारम्भ करने के लिए सब्जी बेचने हेतु हाथ थैला गाड़ी के साथ 25 किलों आलू, 25 किलों प्याज के साथ 5 किलों तक की तराजू एवं 50 ग्राम से लेकर  5 किलों तक के बांट, तोल हेतु उपहार-स्वरूप प्रदान किए गए।

Wednesday, October 29, 2014

निर्धन-निःशक्तजनों की सेवार्थ अद्भुत् त्रिधाम एवं एकादश ज्योर्तिलिंग तीर्थ रेल यात्रा

   नारायण सेवा संस्थान ने निर्धन-निःशक्तजनों की सेवार्थ हेतु दानवीरों के लिए 25 दिवसीय विषेष रेल द्वारा अदभुत त्रि-धाम एकादश ज्यार्तिलिंग दर्षन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस रेल यात्रा में देश के विभिन्न भागों से 200 से अधिक दानवीर- तीर्थ यात्री दिल्ली से विशेष रेलगाड़ी द्वारा 30 अक्टूबर 2014 को प्रातः 10 बजे प्रस्थान करेंगे। यह रेल दिल्ली से प्रारम्भ होकर - उदयपुर, उज्जैन, राजकोट, द्वारिका,सोमनाथ, अहमदाबाद, पूणे, ओरंगाबाद, हैदराबाद, तिरूपति, कन्याकुमारी , रामेष्वरम, चैन्नई, जगन्नाथपुरी, गया, वाराणसी एवं हरिद्वार होते हुए 23 नवम्बर, 2014 को पुनः दिल्ली पहुंचेगी। इस विशेष रेल यात्रा में पेन्ट्री कार सहित थ्री टायर के तीन कोच होंगे। प्रत्येक कोच में इन्टरकाॅम माईक तथा कैमरे की व्यवस्था रहेगी। यात्रा के दौरान भजन मण्डली द्वारा भजन- कीर्तन का आयोजन भी रखा गया है। यात्रियों को सुबह चाय व नाश्ता तथा दोपहर व सांय शुद्व सात्विक शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा।
         
        तीर्थयात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु प्रत्येक कोच में एक सुरक्षा गार्ड, दो साधक होंगे। तीर्थयात्रियो को देव दर्शन के साथ-साथ पर्यटन केन्द्रों का भी भ्रमण करवाया जाएगा। इस यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम स्थल पर सामूहिक सत्संग एवं भजन-कीर्तन  की भी व्यवस्था रखी गई है।