Wednesday, April 1, 2015

Ketanya Heart Operation By Seva Parmo Dharm



केतन्य के ह्रदय का निःशुल्क आॅपरेशन सेवा परमों धर्म ट्रस्ट द्वारा
        जयपुर (राजस्थान) जिले के गोपालपुरा निवासी जलेश यादव के पुत्र केतन्य (6) को ह्रदय रोग केे आॅपरेशन के लिए सेवा परमों धर्म ट्रस्ट,उदयपुर ने जयपुर स्थित नारायण ह्रदयालय में निःशुल्क आॅपरेशन हेतु भिजवाया।
       केतन्य को बूखार आना, भूख न लगना एवं श्वास फुलना की समस्या होने लगी। बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो बच्चे को सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल में दिखाने पर डाॅक्टरों ने जांच कर बताया कि केतन्य के दिल में छेद है। इसका एक मात्र इलाज आॅपरेशन है जिसका खर्च लगभग 2 लाख रूपये तक होगा। मजदूरी कर प्रतिमाह 5-6 हजार रूपये कमाने वाले जलेश यादव के लिए इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करना असम्भव था। उन्हें सेवा परमों धर्म ट्रस्ट के निःशुल्क सेवा प्रकल्पों की जानकारी टी.वी. चैनल व समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिलने पर वे ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रशान्त अग्रवाल से मिले और बच्चे की बीमारी व घर की आर्थिक स्थिति के बारे में बताया । इस पर संस्थान अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने बच्चे को नारायण ह्रदयालय जयपुर भिजवाया। जहां रोगी व रोगी के परिजनों के आवास तथा भोजन व्यवस्था का खर्च ट्रस्ट द्वारा वहन किया जाएगा।

2 comments:

  1. Nice work. Everyone should understand his duty as a human to help other human. Child Heart Foundation is helping underprivileged children by raising funds for the treatment of their congenital heart disease. These are various types of heart defects present in the child by birth. For their long life treating these heart defects in very important.

    ReplyDelete