Friday, April 10, 2015

Madhuri Heart Operation by Sewa Parmo Dharma



सेवा परमों धर्म ट्रस्ट करवाएगा माधुरी का निःशुल्क आॅपरेशन
        उदयपुर (राजस्थान) की मावली तहसील के घासा गांव निवासी निर्धन परसराम साहु की पुत्री माधुरी को ह्रदय रोग केे आॅपरेशन के लिए सेवा परमों धर्म ट्रस्ट,उदयपुर ने जयपुर स्थित नारायण ह्रदयालय में निःशुल्क आॅपरेशन हेतु भिजवाया।
       माधुरी को ह्रदय रोग की समस्या जन्म से ही है। निर्धन माता-पिता इस बीमारी के बारे में बेखबर थे। पिता परसराम साहु ओटो चालक का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण बड़ी मुश्किल से कर पा रहा है। माधुरी (6) गत 1 वर्ष से बुखार एवं थोडा चलने पर श्वास फुलने लगती थी। माता-पिता बीमारी को साधारण समझते हुए उसे सर्दी जुकाम खाँसी की दवाईयां देता रहा। श्वास लेने में ज्यादा परेशानी होने लगी तो बच्ची को उदयपुर के सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल में दिखाने पर डाॅक्टरों ने बताया कि माधुरी के दिल में छेद है। इसका एक मात्र इलाज आॅपरेशन है जिसका खर्चा लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये है। प्रतिमाह 5-6 हजार रूपये कमाने वाले परसराम के लिए इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करना पहाड़ जैसा लगा। परसराम को सेवा परमों धर्म ट्रस्ट के कार्यकर्ता मानसिंह के माध्यम से ट्रस्ट द्वारा जटील रोगों के उपचार में सहायता का पता चला इस पर वह ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रशान्त अग्रवाल से मिलकर बच्ची की बीमारी व घर की आर्थिक स्थिति के बारे में बताया । ट्रस्ट अध्यक्ष ने बच्ची को नारायण ह्रदयालय जयपुर भिजवाया। जहा रोगी व रोगी के परिजनों के आवास तथा भोजन व्यवस्था का खर्च ट्रस्ट द्वारा वहन किया जाएगा।

2 comments:

  1. Well done! Child Heart Foundation is a registered NGO working for children with congenital heart disease. These children come from underprivileged families for whom collecting huge funds for the congenital heart disease treatment of their children is very difficult. We help them by raising required funds and getting their child treated.

    ReplyDelete