Friday, March 13, 2015

निःशक्त बच्चों ने बाॅलीवुड अभिनेता से भेट की

 सेवा परमों धर्म ट्रस्ट, उदयपुर के ’अपना घर’ में आवासिय, मुकबधिर, निराश्रित एवं विकलांग बच्चों ने राणा प्रताप नगर हवाई अड्डा पर अपने प्रशिक्षकों के साथ बाॅलीवुड अभिनेता सलमान खान एवं अनुपम खेर से मुम्बई लौटते हुए 11 मार्च 2015 को भेट की। संस्थान निदेशक श्रीमती वन्दना अग्रवाल ने बताया कि दोनों अभिनेताओं ने बच्चों से उनकी शिक्षा और रूचियों को लेकर कुछ मिनट बातचीत की। इस अवसर पर पलक, महर्षि उपस्थित थे।


1 comment: