नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर द्वारा 23 वां निःशुल्क,निःशक्तजन एवं
सर्वधर्म सामूहिक विवाह 13-14 दिसम्बर 2014 को 51 विकलांग जोड़े
सेवामहातीर्थ लियो का गुड़ा बड़ी में विवाह बंधन में बंधेंगे।
नारायण सेवा संस्थान विकलांगों के आॅपरेशन के बाद उन्हें रोजगारमुखी व्यवसायिक प्रशिक्षण जैसे सिलाई कम्प्यूटर, मोबाईल रिपेयरिंग इत्यादि प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान कर वंचित जनों केा स्वावलम्बी तथा आत्म निर्भर बनाने का सघन प्रयास किया जाता है ताकि वंचितजन अपने स्वयं तथा परिवार का भरण-पोषण बिना किसी परेशानी के कर सके। संस्थान द्वारा इन निर्धन असहाय व्यक्तियों के लिए अखिल भारतीय स्तर पर वर्ष में 2 बार निःशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है। जिससे यह अपने वैवाहिक जीवन के साथ समाज की मुख्यधारा से जुड़े रहे ।
इस आयोजन की सफलता हेतु संस्थान संस्थापक पुज्य श्री कैलाश मानव के मार्गदर्शन तथा संस्थान के अध्यक्ष श्री प्रशान्त अग्रवाल की अगुवाई में विवाह से सम्बन्धित व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए लगभग 2 दर्जन से अधिक समितियों का गठन किया है जिसमें- विवाह पंजीकरण, पूछताछ, आयोजन, स्वागत, यातायात, भोजन महाप्रसाद, जल व्यवस्था, पाणिग्रहण, गंगोत्री, मेहन्दी रस्म, उपहार, सफाई, साउण्ड़,सम्मान समारोह, चिकित्सा, सुरक्षा,फोटो ग्राफी एवं विडि़यों ग्राफी इत्यादि समितियाँ गठित कर प्रभारी नियुक्त कर दिए गए है।
नारायण सेवा संस्थान विकलांगों के आॅपरेशन के बाद उन्हें रोजगारमुखी व्यवसायिक प्रशिक्षण जैसे सिलाई कम्प्यूटर, मोबाईल रिपेयरिंग इत्यादि प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान कर वंचित जनों केा स्वावलम्बी तथा आत्म निर्भर बनाने का सघन प्रयास किया जाता है ताकि वंचितजन अपने स्वयं तथा परिवार का भरण-पोषण बिना किसी परेशानी के कर सके। संस्थान द्वारा इन निर्धन असहाय व्यक्तियों के लिए अखिल भारतीय स्तर पर वर्ष में 2 बार निःशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है। जिससे यह अपने वैवाहिक जीवन के साथ समाज की मुख्यधारा से जुड़े रहे ।
इस आयोजन की सफलता हेतु संस्थान संस्थापक पुज्य श्री कैलाश मानव के मार्गदर्शन तथा संस्थान के अध्यक्ष श्री प्रशान्त अग्रवाल की अगुवाई में विवाह से सम्बन्धित व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए लगभग 2 दर्जन से अधिक समितियों का गठन किया है जिसमें- विवाह पंजीकरण, पूछताछ, आयोजन, स्वागत, यातायात, भोजन महाप्रसाद, जल व्यवस्था, पाणिग्रहण, गंगोत्री, मेहन्दी रस्म, उपहार, सफाई, साउण्ड़,सम्मान समारोह, चिकित्सा, सुरक्षा,फोटो ग्राफी एवं विडि़यों ग्राफी इत्यादि समितियाँ गठित कर प्रभारी नियुक्त कर दिए गए है।
No comments:
Post a Comment