नारायण सेवा संस्थान ने निर्धन-निःशक्तजनों की सेवार्थ हेतु दानवीरों के लिए 25 दिवसीय विषेष रेल द्वारा अदभुत त्रि-धाम एकादश ज्यार्तिलिंग दर्षन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस रेल यात्रा में देश के विभिन्न भागों से 200 से अधिक दानवीर- तीर्थ यात्री दिल्ली से विशेष रेलगाड़ी द्वारा 30 अक्टूबर 2014 को प्रातः 10 बजे प्रस्थान करेंगे। यह रेल दिल्ली से प्रारम्भ होकर - उदयपुर, उज्जैन, राजकोट, द्वारिका,सोमनाथ, अहमदाबाद, पूणे, ओरंगाबाद, हैदराबाद, तिरूपति, कन्याकुमारी , रामेष्वरम, चैन्नई, जगन्नाथपुरी, गया, वाराणसी एवं हरिद्वार होते हुए 23 नवम्बर, 2014 को पुनः दिल्ली पहुंचेगी। इस विशेष रेल यात्रा में पेन्ट्री कार सहित थ्री टायर के तीन कोच होंगे। प्रत्येक कोच में इन्टरकाॅम माईक तथा कैमरे की व्यवस्था रहेगी। यात्रा के दौरान भजन मण्डली द्वारा भजन- कीर्तन का आयोजन भी रखा गया है। यात्रियों को सुबह चाय व नाश्ता तथा दोपहर व सांय शुद्व सात्विक शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा।
तीर्थयात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु प्रत्येक कोच में एक सुरक्षा गार्ड, दो साधक होंगे। तीर्थयात्रियो को देव दर्शन के साथ-साथ पर्यटन केन्द्रों का भी भ्रमण करवाया जाएगा। इस यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम स्थल पर सामूहिक सत्संग एवं भजन-कीर्तन की भी व्यवस्था रखी गई है।
तीर्थयात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु प्रत्येक कोच में एक सुरक्षा गार्ड, दो साधक होंगे। तीर्थयात्रियो को देव दर्शन के साथ-साथ पर्यटन केन्द्रों का भी भ्रमण करवाया जाएगा। इस यात्रा के दौरान रात्रि विश्राम स्थल पर सामूहिक सत्संग एवं भजन-कीर्तन की भी व्यवस्था रखी गई है।